हेल्लो दोस्तों आज के इस article में आपको बताऊंगा कि Redmi kahan ki company hai , क्योंकि Redmi एक बड़ी smartphone कंपनी है ।
जिसके बारे में लोग जानना चाहते हैं कि Redmi kahan ki company hai इसका मालिक कौन है। क्या यह कंपनी चाइना की है या कोई और देश की है।
इस जानकारी में आपको Redmi kaha ki company hai , mi kaha ki company hai के और भी facts जानने को मिलेंगे । Redmi आज के समय में काफी प्रसिद्ध कंपनी बन गई है ।
इस smartphone company ने कई सारी कम्पनियों को पीछे छोड़ दिया है । इसका एक कारण है , क्योंकि Redmi के smartphone अच्छे होने के साथ साथ अन्य smartphone से सस्ते होते हैं ।
![]() |
| Redmi kahan ki company hai |
Redmi kahan ki company hai
अगर बात करें कि Redmi kahan ki company hai , और इसका मालिक कौन है, तो इससे पहले हम इसके बारे में जान लेते हैं ।
Redmi Company को लोग तीन नाम से जानते हैं -
1. Mi ( एम आई )
2. Xiaomi ( शियाओमी )
3. Redmi ( रेडमी )
इन तीनों नाम को बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी लोग जानते हैं । कुछ लोग इन तीनों कंपनी को अलग अलग समझते हैं । लेकिन ऐसा नहीं है यह तीनों एक ही कंपनी हैं, केवल इनका नाम अलग अलग है ।
Xiaomi नाम सबसे पहला नाम है, उसके बाद लोग Mi , Redmi नाम से जानने लगे । लेकिन इन तीनों नाम में से सबसे ज्यादा famous नाम Mi ( एम आई ) है । लेकिन ऐसा क्यों, क्योंकि Mi नाम छोटा होने के साथ बोलने में भी सरल है । जिस कारण mi नाम ज्यादा प्रचलित है ।
Redmi smartphone लॉन्च हुआ था, तब इसने Samsung जैसी कंपनी को भी पीछे छोड़ दिया था ।
Redmi company और क्या क्या बनाती है ।
Redmi कंपनी smartphone के अलावा Mi TV , Mi Watch , Mi Laptop , और Smartphone के Accessories भी बनाती है । जो दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान बना कर रखे हैं ।
Redmi kahan ki company hai
अब बात कर लेते हैं कि Redmi kahan ki company hai , इसका मालिक कौन है। Redmi smartphone साल 2019, 10 जनवरी को Xiaomi से अलग होकर एक अलग sub - brand बन गया था । Xiaomi कंपनी की स्थापना July , 2013 में चाइना में हुई थी ।
Redmi कंपनी की स्थापना चीन में हुई थी, तो इसका मतलब यह कंपनी चीन की है और इसका मालिक Lei Zoon ( लेई जून ) है ।
Redmi smartphone लोग क्यों पसंद करते हैं क्योंकि -
1. खरीदने में सस्ते होते हैं ।
2. Best Quality Camera होते हैं ।
3. इनका बैटरी backup काफी बढ़िया होता है ।
4. इनकी look , design काफी अच्छे लगते हैं ।
अगर आप इसके mobile accessories या Smartphone खरीदना चाहते हैं, तो इसके official website : www.mi.com से खरीद सकते हैं । जिसमे आपको काफी discount और offer मिल जाएंगे ।
अब आप अच्छे से जान गए होंगे कि Redmi kahan ki company hai, इसका मालिक कौन है।
Conclusion
आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी Redmi kahan ki company hai , इसका मालिक कौन है ? अच्छी लगी होगी । इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वो भी Redmi कंपनी के बारे में जान सके । मिलते हैं अगली पोस्ट में कुछ नई जानकारी लेकर तब तक आप अपना ख्याल रखें । Take care
Thanks For Reading
Real also :

एक टिप्पणी भेजें