हेल्लो दोस्तों आज की इस पोस्ट में बात करेंगे कि नेपाल की जनसंख्या कितनी है Nepal ki Jansankhya Kitni Hai , क्योंकि नेपाल हमारे भारत देश का पड़ोसी देश है । नेपाल की ज्यादातर सीमाएं भारत देश से मिलती हैं । नेपाल हमारे भारत देश का पड़ोसी देश है । नेपाल की ज्यादातर सीमाएं भारत देश से मिलती हैं । नेपाल की जनसंख्या ज्यादा नहीं है , ना ही बड़ा देश है।
नेपाल देश चीन और भारत देश के बीच में है । नेपाल देश को पर्वतों का देश भी कहते हैं क्योंकि यहां पर दुनिया के आठ 8 ऊंचे पर्वत बड़ा देश है।
नेपाल देश चीन और भारत देश के बीच में है । नेपाल देश को पर्वतों का देश भी कहते हैं क्योंकि यहां पर दुनिया के आठ 8 ऊंचे पर्वत बड़ा देश है।
नेपाल देश चीन और भारत देश के बीच में है । नेपाल देश को पर्वतों का देश भी कहते हैं क्योंकि यहां पर दुनिया के आठ 8 ऊंचे पर्वत है । नेपाल में पूरी दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत माउंट एवरेस्ट Mounte Everest स्थित है , जिस कारण नेपाल और भी famous है।
इसके साथ ही नेपाल देश एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी है , क्योंकि नेपाल में सबसे ऊंचा पर्वत माउंट एवरेस्ट है । जिसे देखने के लिए देश विदेश से लोग आते है ।
इसके अलावा हिमालय पर्वत भी ज्यादातर नेपाल देश में ही फैला हुआ है । वैसे हिमालय पर्वत और भी देशों में फैला हुआ है । जैसे - भारत , चीन ,भूटान , पाकिस्तान , और नेपाल ।
नेपाल की एक खास बात यह है कि नेपाल देश पर कभी भी किसी देश ने शासन नहीं किया । जिस कारण नेपाल में कोई भी स्वतंत्र दिवस नहीं मनाया जाता है । नेपाल देश के सबसे पहले प्रधानमंत्री राम वरन यादव थे । नेपाल की राजधानी काठमांडू है ।
नेपाल में ज्यादातर पर्वत , आदि है जिनके कारण नेपाल में प्राकृतिक आपदाएं जैसे - भूकंप , बाढ़ आदि बहुत आते हैं । में आपको जानकारी के लिए बता देता हूं कि नेपाल में साल 2015 में भूकंप आया था । जिसने पूरे नेपाल को तबाह कर दिया था । घर , मकान , बिल्डिंग आदि सब गिर गए थे । तब भारत ने नेपाल की काफी मदद कि थी ।
Nepal ki Jansankhya Kitni hai
ख़ैर अब यह भी जान लेते हैं कि नेपाल की जनसंख्या कितनी है । जनसंख्या के मामले में नेपाल की जनसंख्या ज्यादा नहीं है । इतनी जनसंख्या तो हमारे देश भारत के किसी बड़े शहर की होगी। एक website है जिसका नाम World Meter है जो सभी देशों की लगभग जनसंख्या की जानकारी रखती हैं ।
जिसके हिसाब से नेपाल की जनसंख्या साल 1950 में 93,16,916 जनसंख्या थी । जो अब जाकर 2021 में 29,795,580 से भी ज्यादा हो गई है । जो worldmeter website के हिसाब से नेपाल की जनसंख्या 2050 तक 35,323,921 हो जाएगी । अब आप अच्छे से समझ गए होंगे कि Nepal ki Jansankhya Kitni hai .
Source : World Meter
नेपाल में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला शहर नेपाल की राजधानी काठमांडू ही है । जिसकी जनसंख्या 14,42,270 तक है ।
Conclusion
आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी नेपाल की जनसंख्या कितनी है ? Nepal ki Jansankhya Kitni hai अच्छी लगी होगी । इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उनको भी अपने पड़ोसी देश के बारे में कुछ जानकारी मिल सके । मिलते हैं अगली पोस्ट में कुछ नई जानकारी लेकर तब तक आप अपना ख्याल रखें । Take care
Thanks For Reading
Read more :


एक टिप्पणी भेजें