हैलो दोस्तों अगर आपके पास जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर नहीं है तो आप कभी भी परेशान हो सकते हैं । क्योंकि आज के टाइम में सबसे ज्यादा जिओ को लोग पसन्द कर रहे हैं। जि जब से जिओ आया तब से लोग ज्यादा इंटरनेट की दुनिया से जुड़ गए हैं। हमारे देश भारत में जिओ के करोड़ों यूजर है और उनकी समस्या भी बहुत है। जैसे किसी का Internet नहीं चल रहा है और network का ना आना। किसी ने रिचार्ज करवाया है तो उसका रिचार्ज एक्टिवेट नहीं हो रहा है। ऐसे में अगर आप जिओ यूजर हैं तो आपको
![]() |
| जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर |
जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर
ऐसे कई लोग होते हैं जिनको ये दिक्कत आती है क्योंकि उनके पास जिओ कस्टमर केयर का नंबर नहीं है । वैसे तो अगर आपको जिओ का बैलेंस या डाटा चेक करना है तो आप my jio app के द्वारा कर सकते हैं। लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर कि जरूरत पड़ जाती है। में आपको जानकारी के लिए बता दूं कि जिओ में बहुत से कस्टमर केयर के नंबर है। जिनसे आप अलग अलग जानकारी ले सकते हैं।
अगर आप भी जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर जानना चाहते हैं तो पोस्ट को आखिर तक पढ़ें ।
जिओ कस्टमर केयर से बात करने के लिए नंबर
वैसे तो हर राज्य के लिए जिओ कस्टमर केयर का नंबर अलग अलग होता है। लेकिन जिओ कस्टमर केयर का एक नंबर ऐसा भी है जिससे आप किसी भी राज्य से बात कर सकते हो। भारत से किसी भी राज्य में जिओ कस्टमर केयर से बात करने के लिए आप 1860-8933-333 इस वाले नंबर पर कॉल कर सकते हैं। लेकिन अपको एक बात का ध्यान रखना है की आप जिओ के नंबर से ही कॉल करे । अगर आप किसी दूसरी सिम से कॉल करोगे तो कॉल ही नहीं लगेगा ।
जिओ कस्टमर केयर से शिकायत दर्ज़ करने का नंबर
अगर आपको जिओ में कोई शिकायत दर्ज़ करनी है तो आप जिओ का टोल फ्री नंबर 198 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज़ कर सकते हैं। अगर आपके मोबाइल में network problem हो या नेट नहीं चल रहा हो तो आप 199 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।
जिओ में बैलेंस, डाटा, रिचार्ज ऑफर आदि देखने के लिए नंबर
अगर आपको जिओ में balance चेक करना है या रिचार्ज ऑफर,रिचार्ज validity, आदि चेक करना है तो आप 191 पर कॉल करके चेक कर सकते हैं।
दूसरे सिम नेटवर्क से जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर
समान लीजिए कि आपका मोबाइल चोरी हो गया या आपकी सिम बंद हो गई कुल मिलाकर के आप अपनी सिम से किसी को कॉल नहीं कर सकते हैं। तब आप किसी भी नेटवर्क Vodafone, bsnl,airtel,idea से इस नंबर पर 1800-889-999 जिओ कस्टमर केयर से बात करके आप अपनी सिम को चालू या बंद कर सकते हैं।
जिओ सिम tele verification number
अगर आपने कोई नया सिम को खरीदा है और आप उसको चालू या उसकी सेवाएं एक्टिवेट करना चाहते हैं। जिसके लिए आपको एक नंबर पर कॉल करना होगा तब जाकर आपका सिम चालू होगा। अगर आप अपनी सिम का tele verification या सिम को चालू करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।
1.सबसे पहले आपको 1977 पर कॉल करना होगा।
2. इसके बाद आपको कोई दूसरा alternative नंबर देना होगा । जिस पर एक 5 अंक का ओटीपी आएगा उसको डालें।
3.इसके बाद आपको आधार कार्ड के लास्ट 4 अंक डालने होंगे।
5.इसके बाद आपके सिम कि सारी सेवाएं चालू हो जाएंगी।
Jio network problem customer care number
अगर आपके मोबाइल में network problem है network नहीं आ रहे हैं तो आप 1860-893-3333 पर कॉल करके सॉल्यूशन पा सकते हैं।
इसके साथ ही अगर आपके पास जिओ फाइबर कनेक्शन है या उसको लेना चाहते हैं । उसके प्लान जानना चाहते हैं तो आप 7000570005 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।
Conclusion
आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर अच्छी लगी होगी। यहां पर आपको अलग अलग जानकारी के लिए अलग अलग कस्टमर केयर का नंबर दिए गए हैं। आप अपने हिसाब से इन नंबरों को यूज कर सकते हैं। इस जानकारी को अपने दोस्तों को भी शेयर करें ताकि उनकी भी हेल्प हो।

एक टिप्पणी भेजें