Top 3 Train dekhne wala apps ऐसे करें डाउनलोड

आज हम बात करेंगे train dekhne wala apps  के बारे में क्योंकि आज के समय में अगर आपके पास ट्रेन का पता लगाने वाला ऐप नहीं हैं, और आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो आपको परेशानी आ सकती है। कभी कभी ऐसा होता है कि हमें यह जानना रहता है कि कौन सी ट्रेन कितने समय और किस प्लेटफार्म पर आने वाली है तो इन ऐप्स कि मदद से आप यह सब कर सकते हैं। इन ऐप्स की मदद से आप आसानी से ट्रेन की location को देख सकते हैं । 

पहले के समय में जब लोग train से सफर करते थे, तो कभी कभी उनकी ट्रेन छूट जाती थी । कई बार तो ऐसा होता है कि कौन सी ट्रेन कब आ रही है और कहा तक जाएगी, इसके लिए बार बार पूछताछ केंद्र पर जाना पड़ता था। लेकिन आज की इस इन्टरनेट की दुनिया में में अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

वैसे इंटरनेट पर आपको कई सारी website या ऐप मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप ट्रेन  कि सटीक जानकारी ले सकते हैं। लेकिन कुछ ऐप्स ऐसे भी होते हैं जो सही जानकारी देने में सक्षम नहीं रहते। लेकिन में आपको ऐसे टॉप 3 ऐप्स के बारे में बताऊंगा जो सटीक जानकारी देने के साथ बहुत ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं। आपको यह ऐप आसानी से Play Store पर भी मिल जाायेंगे। 


Train dekhne wala apps 

वैसे तो आपको  play store पर बहुत से ऐप मिल जाएंगे । लेकिन जो सही ऐप है उसका चयन कैसे करें। इसीलिए में आपको 3 सही train ka pata karne wala apps ऐप बताऊंगा जिन्हें आप यूज करें।


1. Where Is My Train

इस ऐप को मैंने सबसे पहले स्थान पर इसलिए रखा है, क्योंकि यह ऐप no.1 ऐप है। इस को प्ले स्टोर से 100 million से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। मतलब 10 करोड़ से ज्यादा। इस ऐप की रेटिंग कि बात की जाए तो 4.5 से भी ज्यादा है।  मतलब इस ऐप को बहुत पसंद किया जा रहा है। यह ऐप आपको एकदम सटीक और लाइव जानकारी देने में सक्षम है। इसके अलावा इस app को  बिना इंटरनेट के भी ट्रेन कि लोकेशन टाइम टेबल को देख सकते हो। 

Train dekhne wala apps
Train dekhne wala apps



जब आप इस ऐप को यूज करेंगे तो आपको और भी फिचर देखने को मिलेंगे। इस को आप आसानी से Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

2. My Train App

इस ऐप को मैंने दूसरे स्थान पर इसलिए रखा है क्योंकि यह ऐप what is my train app से कम नहीं है। इस को प्ले स्टोर पर काफी ज्यादा डाउनलोड किया जा रहा है। अब तक इस ऐप को play store से 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल कर लिया है। अगर इसकी रेटिंग कि बेटी करे तो 4.3 है जो काफी अच्छी है । जैसा कि मैंने बताया था कुछ लोग website का यूज करते हैं  । अगर आपको वेबसाईट पर train कि जानकारी लेनी है तो आप इसकी website Railyatri.com को भी यूज कर सकते हैं।

Train dekhne wala apps
Train dekhne wala apps


अगर इस ऐप के features के बारे में बात करें तो क्या कहना। इसमें आप लाइव ट्रेन की location देख सकते हैं । PNR status भी देख सकते हैं और ऑफलाइन में भी इस ऐप से जानकारी ले सकते हैं। मजे की बात तो यह है कि आप इस app से खाना भी आर्डर कर सकते हैं। आप इस ऐप को Play Store पर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।


3. NTES App


इस ऐप को मैंने तीसरे स्थान पर रखा है।  क्योंकि यह ऐप indian railways द्वारा जारी किया गया आधिकारिक ऐप है। इसकी भी play store पर अच्छी रेटिंग 4.2 है। इसको प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड किया गया है। इसमें आप ट्रेन का रद्द होना या बदलना आदि देख सकते हैं। PNR status भी देख सकते हैं। इस ऐप को काफी पसंद किया जा रहा है। 

Train dekhne wala apps
Train dekhne wala apps


 आपको यह ऐप आसानी से  प्ले स्टोर पर मिल जाएगा।  अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इन दोनों ऐप से कम नहीं है। 

आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी train dekhne wala apps अच्छी लगी होगी। मैंने आपको टॉप 3 ऐप्स के बारे में बताया है। आपको जो भी ऐप अच्छा लगे आप उस ऐप को यूज कर सकते हैं। इन train dekhne wala apps की मदद से आप आसानी से ट्रेन के सफर को आनंदायक बना सकते हैं। 

इन्हें भी पढ़ें



Post a Comment

और नया पुराने